लकवा मरीज को सही करने का आयोर्वेदी नुस्का

लकवा होने पर रोगी का आधा शरीर संवेदनशील हो जाता है। पेट में अधिक गैस बनने, मस्तिक पर वायु का दबाव पड़ने और ह्रदय पर वायु का दबाव पड़ने से शरीर पर वायु का झटका लगता है। शरीर का आधा भाग टेढ़ा हो जाता है ।


आज हम आपको बताएंगे कि इस बीमारी का आयुर्वेदिक नुस्खा क्या है इस नुस्खे से आप जल्दी ही ऐसे मरीज को घर पर ही ठीक कर सकते हैं तो चलिए इसके बारे में जानते हैं विस्तार पूर्वक किए कौन से आयुर्वेदिक नुस्खे हैं जिसके जरिए हम लकवे वाले मरीज को ठीक कर सकते हैं।


  • 250ml गाय के दूध में 8-10 लहसुन की कलियां डालकर उबालें। गाढ़ा होने पर रोगी को पिलाएं।

  • ढाई सौ ग्राम सरसों के तेल में थोड़ी काली मिर्च पीसकर डाले और मालिश करें।

  • तुलसी के 810 पत्ते सेंधा नमक और दही की चटनी बनाकर लकवे वाले स्थान पर लेप करें।

  • समाचार उड़द उबालकर उसका पानी पीने से लकवे में काफी लाभ होता है।


अगर आप इन सभी बताए गए उसको को इस्तेमाल करते हैं तो अवश्य ही वह मरीज सही हो सकता है अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। ऐसे ही आयुर्वेदिक नुस्खे पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़े रहे।

LihatTutupKomentar